वीवो भारत में लॉन्च करेगी अपना नया ‘Z’ सीरीज फोन ?कीमत होगी

0
1454

चाइनीस टेक्नोलॉजी कंपनी वीवो  ने अपने मोबाइल फोन से हर भारतीय का दिल जीता है फिर वह चाहे वीवो v5 या  वीवो v9. प्रो श्रेणी वाले फोन भी भारत में हमेशा भारी डिमांड में रहे हैं| वीवो हमेशा से ही टेक्नोलॉजी में नए-नए प्रयोग करता रहा है और मोबाइल कैमरा सबसे ज्यादा बेहतर वीवो के फोन से ही हुआ है|

कभी 23 मेगापिक्सल तो कभी 32 मेगापिक्सल फ्रंट सेल्फी कैमरा लॉन्च किया| हर वर्ष वीवो भारतीय बाजार में अपने 4 से 5 मोबाइल फोन लॉन्च करता है| इस साल लॉन्च हुए वीवो V15 प्रो इसने बहुत ही सुर्खियां बटोरी अब समय है विवो के अगले फोन के लॉन्च का| जहां तक अंदाजा है|

 

 

यह फोन अगले महीने जुलाई में भारतीय बाजार में आएगा वीवो का यह पहला ‘Z’ सीरीज का फोन है जो भारतीय बाजार में कदम रखेगा इससे पहले यह फोन चाइना में लॉन्च हो चुका है| इस फोन के फीचर अन्य फोनों से कुछ अलग है इसमें 10X Zoom फीचर पॉप अप कैमरा 8GB तक रैम वाला हैंडसेट हो सकता है साथ स्नैप ड्रैगन 710 का प्रोसेसर है साथ ही इसमें 5000 तक की बड़ी बैटरी है| इस मोबाइल फोन की कीमत जो बताई जा रही है वह लगभग 17 से ₹20000 के बीच में है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here