रियलमी लाया अपना पहेला बेज़ेल लेस डिज़ाइन टीवी? साथ ही गूगल?

0
881

स्मर्टफ़ोने ब्रांड रियलमी भारत मे अपने फोन का दम दिखा चुका है| एक के बाद एक ज़बरदस्त फोन के फीचर किफायती दामो मे जिसको भरतीय युवओ ने खूब पसंद किया तभी यह स्मर्टफ़ोने ब्रांड स्मार्टवॉच, इयरफोन बड्स ओर अब 2020 मे स्मार्ट टीवी लॉंच करने जा रहे है इस को कंपनी के CEO माधव सेठ, ने अपने सोशियल मीडीया पर शेर कर के जानकारी दी यह स्मार्ट टीवी कल यानी की 25 मई 2020 को 12 बजे लाइव लॉंच होगा कोरोना वाइरस के वजह से सभी टेक्नालजी ब्रांड अपने प्रॉडक्ट ऑनलाइन ही लॉंच कर रहे है| जहा मीडीया बलॉगर भी इनको लिव देख कर अपने पोर्टल पर कवर कर रहे है|

इस टीवी की टॅग लाइन कंपनी ने रखी है “लीप तो नेक्स्ट”  रियलमी स्मार्ट टीवी के कुछ फीचर हम आपके साथ साझा कर रहे है लॉंच होने से पहेले|-

 1- प्रीमियम बेज़ेल डिज़ाइन

2- अल्ट्रा ब्राइट LED डिसप्ले

3- क्रोम बूस्ट पिक्च्चर एंजिन

4- 64-बीट मीडियेटेक-कोर प्रोसेसर

5- 24वॉट क्वाड स्पीकर्स साथ डोल्बी ऑडियो

6- गूगले सर्टिफाइड आंड्राय्ड टीवी

 

रियलमी ब्रांड की ख़ासियत-

1- कम प्राइस मे आचे फीचर देना

2- यूनीक कलर आंड डिज़ाइन

3- बड़ा सर्विस सेंटर नेटवर्क

4- लुभावने ऑफर और बंड्ल ऑफर

5- लगातार नये नये फोन ओर प्रोडुक्स लॉंच करना

6- CEO माधव सेठ का सोशियल मीडीया पर आक्टिव रहना ओर किसी भी प्रकार की प्रॉडक्ट्स से शिकायत का समाधान करना

7- रियलमी फेन्स का स्पपोर्ट

8- बीटा टेसटर का सपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here