मोबाइल कंपनी वीवो के फोन में मिला सॉफ्टवेयर बग-

पिछले कुछ दिनों पहले हमारी टीम विवो के X60 फोन को जांच रही थी जिसके दौरान जब फोन के पोर्ट्रेट मोड में फोटो क्लिक की गई तो उसमें एक बर्निंग हैण्ड वाली फोटो मिली|

कैसे हुई यह गलती विवो X60 फोन मे

इस फोटो की वजह सिर्फ और सिर्फ फोन के अंदर एक सॉफ्टवेयर बाग था इसको कंफर्म करने के लिए हमारी टीम ने विवो से संपर्क किया टिवीटर पर कॉल पर और हमको कंपनी ने आसवासन दिलाया कि वह इस परेशानी को जल्द से जल्द सुलझा लेंगे|

क्या इसको सुधारने के लिए कुछ किया गया और कैसे

हमारे निरंतर प्रयास की वजह से 29 अप्रैल 2021 को विवो ने अपने फ़न-टच ओएस के लिए एक स्टेबल अपडेट रिलीज किया विवो ने जिसके अंदर विवो ने कैमरे की कक्ष में पोट्रेट मॉड के एडिटिंग और पिक्चर क्लिक करने के दौरान होने वाली परेशानियों को खत्म करने की बात कही|

अपने निजी अकाउंट द्वारा किया गया ट्वीट

इस नए अपडेट में विवो के इस फोन मे परेशानी काफी हद तक सुधर सकती है| एक तरफ पहले भी इस जैसे बग देखे जा चुके हैं|

कंपनी उसको निरंतर सॉफ्टवेयर अपडेट से सुलझा लेती है इस तरह की परेशानिया फोन में आना आम बात नहीं होती क्योंकि इस प्रक्रिया से पहले फोन को कुछ समय या महीनों के लिए एक विशेष टीम द्वारा जांच की जाती है लेकिन यह परेशानी अगर उनके सामने भी नहीं आती तो इसको कंपनी के ग्राहकों को भुगतना पड़ता है|

ग्राहक कम जानकारी होने की वजह से कई बार आम लोग इसको फोन में कुछ छोटी खामी को समझ कर भूल जाते हैं लेकिन इन निरंतर चलने वाले सॉफ्टवेयर बग को हम कंपनी को बता कर उनमें बदलाव करवा सकते हैं|

हमारे टीम टेक-लव ने इस काम को करवाने में कहीं भी कमी नहीं छोड़ी और वीवो X60 सीरीज जोकि विवो के फ्लैगशिप मोबाइल श्रेणी है अभी तक बहुत अच्छी मानी जा रही है इसके के संधर्भ और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल पर हमारी वीडियो देख सकते है|