भारत मे कोरोना को हराएंगे भारतीय नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, हॉटस्टार पर बिताया अपना दिन

0
1504

भारतीय रेलवे ने 31 मार्च तक सभी यात्री ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है। आज कोरोना के 26 नए मामले सामने आए हैं।

संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 341 हो गई है। गुजरात से भी दो लोगों की मौत की खबर है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर देश में जनता कर्फ्यू जारी है।

भारत में हुए आज जनता कर्फ्यू लोगों ने बहुत बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किया गया निवेदन सभी भारत वासियों ने बड़े सहमति और दृढ़ संकल्प के साथ निभाया साथ में लोगों ने अपना ज्यादा समय टीवी के सामने और मोबाइल नेटवर्किंग साइट और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग वेबसाइट पर जैसे नेटफ्लिक्स अमेज़न प्राइम प्रोग्राम देखें आज न्यूज़ शो की TRP ने आसमान छू लिए है|

वही लोगो ने शाम को 5 बजे अपने घरो की बाल्कनी मे आकर प्लेट तली ओर घंटी शंक भी बजाए ओर करोना वाइरस को दूर भागने के लिए  वो आज शाम तक 9 बजे के बाद ही घर से बाहर निकलने की सोचेंगे |

टीम Tech Love और प्रदीप खत्री आप से बहुत अनुरोध करते कि अपने घर से जब बहुत ज्यादा जरूरत हो तभी बाहर निकले और अपने बच्चों को बाहर जाने से रोके और किसी भी व्यक्ति से 10 मीटर की दूरी बनाए रखें जितना कम हो सके उनसे जाकर मिले और फोन पर ही अपने सारे काम कीजिए|